SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi PDF Download [Tier1,2,3]

New SSC CHSL Syllabus 2023 IN Hindi PDF Download | SSC CHSL Syllabus in Hindi | SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi | SSC CHSL Syllabus in Hindi PDF Download | SSC CHSL Syllabus in Hindi Download PDF

Join Board classes

दोस्तों कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 12वीं पास कर चुके छात्रों के लिए सरकारी नौकरी का एक बड़ा अवसर निकल कर आया है जिसमें विभिन्न पदों पर भर्तियां होने जा रही है। जिसके  लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर  2022 से  शुरू 4 जनवरी 2023 तक  आवेदन किया जा सकता है अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi की आवश्यकता है  आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

दोस्तों आपके लिए हमने इस आर्टिकल में SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi  कर्मचारी चयन द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कितना कुछ सिलेबस आने वाला है। उसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े विस्तार से आपको सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी दी गई है  चलिए और जानते हैं।

SSC CHSL Syllabus 2023 Overview

भर्ती बोर्ड  नाम कर्मचारी चयन आयोग SSC
भर्ती का नाम एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर भर्ती
आर्टिकल एसएससी  CHSL सिलेबस इन हिंदी
पद का नामलोअर डिविजन क्लर्क,  पोस्ट असिस्टेंट,  डाटा एंट्री ऑपरेटर अन्य पद
आवेदन अंतिम दिनांक4 January 2023
श्रेणीसिलेबस
अधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/
SSC CHSL Syllbus 2023

SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi PDF Download ( एसएससी CHSL सिलेबस इन हिंदी पीडीएफ )

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर कराई जा रही है जिसका आयोजन जल्द ही होने वाला है आपने इसके लिए आवेदन कर रखा है और अब आपको आवश्यकता है केवल syllabus की  क्योंकि chsl  परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएंगी पहला चरण  पास करने के लिए आप को न्यूनतम अंक के साथ में पास होना अनिवार्य है।

दोस्तों आपको पता ही है काफी सारे छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया है अगर आपको इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना  एक बार सिलेबस  कोई स्टेप बाय स्टेप समझने के बाद आप इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. क्योंकि  परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हमें अच्छी तैयारी  करनी चाहिए  सबसे पहले हम एग्जाम पैटर्न को समझते हैं।

SSC CHSL Exam Pattern क्या है 

दोस्तों SSC CHSL की परीक्षा पैटर्न को लगातार बदला जाता है  इसी को ध्यान में रखते हुए अब आपकी Tier 1 , Tier 2 परीक्षा के साथ Tier 3 परीक्षा भी करवाई जाएंगी क्या है. Tier 3 परीक्षा इसके बारे में संपूर्ण डिटेल आपको नीचे मिल जाएंगी  आपको अगर यह जानकारी समझ में आ रही है तो आगे पढ़े।

SSC CHSL Tier 1 Syllabus

विषयकुल प्रश्नअंक
अंग्रेजी कॉम्प्रीहेंसन2550
गणित 2550
सामान्य जागरूकता2550
सामान्य इंटेलीजेंस और रीजनिंग2550
Total100200
SSC CHSL Tier 1 Syllabus
  • आपको  ऊपर दी गई टेबल को देखकर कुछ  जानकारी पता लग चुकी होगी अब इसे विस्तार में समझते हैं।
  • परीक्षा Hindi and English दोनों माध्यम में करवाई जाए।
  • परीक्षा में  कौन से सिलेबस से प्रश्न आएंगे ऊपर  टेबल में दिया गया है।
  •  Tier 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
  • Tier 1परीक्षा में 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • Tier 1 परीक्षा में  200 प्रश्नों के 100 अंक दिए जाएंगे ।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग देखने को मिलेगी।
  •  जिसमें प्रत्येक गलत प्रश्न का 0.50 नंबर काटे जाएंगे।
  •  प्रत्येक सही प्रश्न का 2 अंक दिया जाएगा।

SSC CHSL Tier 2 Syllabus

विभिन्न विषयप्रत्येक विषय के कुल अंकप्रत्येक पेपर की अवधि
निबंध लेखन1001 hour
आवेदन पत्र1001 hour
SSC CHSL Tier 2 Syllabus
  • SSC CHSL Tier 2 परीक्षा में 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • यह पेपर पेन और कॉपी पर आधारित होगा।
  • SSC CHSL Tier 2 परीक्षा 100 नंबर की होगी।
  • SSC CHSL Tier 2 परीक्षा में कुल 200 से 250 शब्दों में निबंध लिखना होगा और 150 से 200 शब्दों में पत्र लिखना होगा
  • इस परीक्षा में आपको कम से कम 33% अंक लाने होगी तभी आप इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाएंगे
  • इस परीक्षा में बिल्कुल भी नकारात्मक मार्किंग नहीं की जाएगी ।

SSC CHSL Tier 3 Syllabus

PostSpeedTime
Data Entry Operatorकंप्यूटर के ऊपर 1 घंटे में 8000 डिप्रेशन की डाटा एंट्री गति होनी चाहिए15 Minutes
Lower Division Clerk1 घंटे में 10500 डिप्रेशन की डाटा एंट्री गति होनी चाहिए15 Minutes
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक कार्यालय में Data Entry Operator1 घंटे में 15000 डिप्रेशन की गति होनी चाहिए15 Minutes
SSC CHSL Tier 3 Syllabus
  •  SSC CHSL Tier 3 Exam  स्किल पर आधारित है
  •  SSC CHSL Tier 3 Exam अंग्रेजी  के लिए 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड
  • टाइपिंग  टेस्ट  केवल  पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, LDC और कोर्ट क्लर्क पदों के लिए लागू की किया गया है।
  • कंप्यूटर पर 8,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की डाटा एंट्री स्पीड
  •  C&AG कार्यालय में DEO के लिए प्रति घंटे 15000 की डिप्रेशन की गति आवश्यक है। परीक्षण की अवधि 15 मिनट है।
  • SSC CHSL Tier 3 Exam में tier-1 और tier-2 की भी अंक जोड़े जाएंगे।

SSC CHSL के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी टिप्स

दोस्तों आप का भी सपना है सरकारी नौकरी पाना तो SSC CHSL का Exam देकर  आप एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको तैयारी के लिए कौन से हमारी तरफ से सुझाव होने वाले बाय स्टेप नीचे देख सकते हैं इन शुद्ध सुझाव की मदद से आप अपनी परीक्षा में एक बेहतर प्रदर्शन  करने में फायदा होगा।

दोस्तों हमें कहीं पर घूमने जाना है तो हम  उसके लिए प्लानिंग करते हैं उसी के आधार पर हम अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंच पाते हैं। अगर आपकी भी डेस्टिनेशन सरकारी नौकरी पाने हेतु आपको स्टेप बाय स्टेप दी गई जानकारी से अपनी डेस्टिनेशन को हासिल करना है।

  • SSC CHSL Exam  2023 में क्वालीफाई करने के लिए पूरा प्लान तैयार होना चाहिए।
  • जिन लोगों ने पहले सरकारी नौकरी को पूरा किया है उसे इस परीक्षा के बारे में जरूर सलाह लेनी चाहिए कि उन्होंने किस प्रकार से प्रिपरेशन की थी।
  • अपने माहौल को बिल्कुल शांत बना ले।
  • अपने आसपास में ज्यादा उटपटांग कार्य होने से रोक कर दे क्योंकि इससे हमारा मन बार-बार भटकता रहता है और हमारी स्टडी कंटिन्यू नहीं हो पाती।
  • जो इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं उनसे वार्तालाप करते रहे।
  • इस परीक्षा के पुराने पेपर को एक बार जरूर देख लें कि किस प्रकार से एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • सबसे बेहतरीन बुक्स का ही प्रयोग करें आप अपने किसी आसपास में इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं कि उन्होंने किस बुक का  और आपको का काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा।

How to Download SSC CHSL Syllabus 2023?

दोस्तों अगर आपको अपने SSC CHSL Syllabus कि पीडीएफ को डाउनलोड करना है, तो अधिकारी वेबसाइट चेक कर सकते जिसकी आपको  जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दी हुई इसे फॉलो करते हुए सीधे आप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे ।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाना है
  • अब आपके सामने होमपेज दिखाई दे रहा होगा भर्ती के एग्जाम पैटर्न के लिए यहां पर आपको SSC Bharti exam pattern और सिलेबस 2023 के लिए ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करें और आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपके सामने एक submit का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • आपकी मोबाइल फोन में आपका नया सिलेबस डाउनलोड हो जाएगा ।

 नोट : “ SSC CHSL परीक्षा  की संपूर्ण लेटेस्ट अपडेट जानना चाहते हैं तो आप हमारे Telegram channel को Join कर सकते हैं join now बटन पर क्लिक करते ही आप टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लेंगे और वहां पर आपको सभी आने वाली हो Information सबसे पहले मिलेगी अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ में इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें ।

इन्हें भी पढ़ें –

FAQs : SSC CHSL Syllabus 2023 [Tier1,2,3]

Q1. SSC CHSL में कितने पेपर होते है?

Ans. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए तीन पेपर कराए जाते हैं Tier-1 में आपके ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, Tier-2 Descriptive Paper होगा और Tier-3 कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा है।

Q2. SSC CHSL में  कौन-कौन से विषय से प्रश्न आते हैं ?

Ans. इस परीक्षा में 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे सामान्य इंटेलीजेंस और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, गणित और अंग्रेजी कॉम्प्रीहेंसन के होंगे . सिलेबस की संपूर्ण जानकारी ऑफ ऊपर दी गई है।

Q3. क्या 12वीं पास SSC CHSL के लिए आवेदन कर सकते हैं?

Ans. SSC CHSL Recruitment 2023 :  जी बिल्कुल इस भर्ती में 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

Q4. SSC CHSL आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?

Ans. SSC CHSL आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जनवरी 2023 है।

Q5. SSC CHSL Syllabus पीडीएफ को कैसे डाउनलोड करें?

Ans. SSC CHSL Syllabus 2023 की पीडीएफ को ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई हैं।

Board ClassesHome
TelegramJoin
Official Websitessc.nic.in

Leave a Comment